A true friendship story in Hindi.
जब भी हम किसी भी मुसीबत में होते है तो हम सभी को सबसे पहले अपने दोस्तो की याद आती है, खुशियों में तो हर कोई साथ देता है असली दोस्त तो वो ही है जो हमारे बुरे वक़्त में साथ हो। तो आज की कहानी दोस्ती पर है true friendship story in Hindi....
"दिल टूट चुका था,प्यार में धोका मिल गया था।जबकि उसका प्यार ५ सालो था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। प्यार में किए वादे,और सारे सपने, उन ५सालो का प्यार सब कुछ एक पल में खतम हो गया"।
बहुत बुरी हालत में थी वह लड़की (जोया) सभी से दूर रहने लगी थी बस अकेले एक कमरे में रह कर रोया करती,उसे ऐसा लग चुका था सब कुछ खत्म हो चुका है अब उसकी लाइफ में कोई नहीं है।
लेकिन कब तक ऐसा चलता आखिर कब तक वह खुद को ऐसे हालात में रखती, फिर उसने खुद को संभाला और एक नई शुरआत करी फिर वह पुरानी सारी yaade भूलने के लिए खुद को अपने phone में busy रखने लगी और अपने कुछ दोस्तो से बात करती लेकिन कोई ऐसा नही था जो उसे समझ सके जिसे वह एक ture friendship बोले।
उसका सारा time social sites पर ही निकाल जाता था,फिर इसी बीच एक दिन facebook पर उसे किसी prem varma का msg आता है कुछ समय तक तो वह उस लडके का msg ka kuch reapy नहीं करी थी।लेकिन एक दिन अचानक से ना जाने कैसे उसने reapy किया।
![]() |
प्रेम -hiii miss Mumbai, कैसी हो आप?
जोया -yes,I am good आप कैसे है?
प्रेम - हम तो ठीक ही रहते है।,तो करती क्या है आप?
जोया - study
प्रेम - इतने दिन बाद reapy सही है ,आप लड़कियां तो बहुत भाव खाती है,लगता है आप का bf है इसलिए तो आप बात नहीं करना चाहती है।
जोया - sad हो जाती है,फिर वही सब याद आ जाता है उसे और जवाब देते हुए कहने लगती है। हा था ५ सालो का relationship था पर अब नहीं है।
प्रेम - क्यों- ? तुम तो दिखती भी अच्छी हो फिर भी उसका दिल कहीं और लग गया (मजाक में कहने लगा)
जोया - ok चलो by.....
प्रेम - अरे!wait,wait... बूरा मत मानों yrr मैं तो मजाक कर रहा था।sry sry आप को बुरा लगा तो ..
जोया - ok by..... फिर कभी बात करते है।
जोया को एक अच्छा दोस्त मिल गया था जो उसे समझ सके और इसे फिर से सही कर सके।लेकिन फिर भी वह ज्यादा बात नहीं करती थी,कुछ दोनों तक तो वह online ही नहीं आई।
दोनों का ही दिल टूटा हुआ था। ऐसे में तो हर किसी को बस एक अच्छे दोस्त की तलाश होती है, जों उन्हे समझे और खुद पर भरोसा रखना सिखाए।
कई दिनों तक प्रेम online आता और जोया को offline देख कर वह भी चला जाता,उसे उसकी फिकर होती है,हुआ क्या होगा वह ठीक तो हिगी ना? आखिर दोस्त हू मै उसका मुझे कुछ तो पता करना होगा।
फिर एक दिन अचानक से.......
जोया का msg आता है।
Hiii,
प्रेम - अरे! कहा थी इतने दिनों तक?
जोया - वो क्या है ना phn hi गायब हो गया था,अभी नया लिया। वैसे आप क्यों पूछ रहे है?
प्रेम - दोस्त हू आप का में हक है मेरा पता करना आप ठीक है या नहीं।
जोया - अच्छा?...... हा, हा पहले से थीं हू।क्या आप की कोई gf नहीं है?
प्रेम - थी लेकिन अब नहीं है, बिना कुछ बोले ही उसने मुझे छोड़ दिया।
जोया - अच्छा तो आप का भी दिल टूटा हुआ है? हा आज कल सच्चा प्यार किसी अच्छा ही नहीं लगता है।
प्रेम - दोस्ती ही अच्छी होती है yrrrr....
जोया - सही बोले।
ऐसे ही दोनों की दोस्ती और अच्छी होती गई प्रेम भले ही online वाला दोस्त था उसका लेकिन वह हमेशा उसका साथ देता था जब भी जोया को कोई probmle होती तो वह सबसे पहले उसे है बताती थी।
तो देखा आप सबने दोस्तो, दोस्ती बस दिल से होने चाहिए चाहे दूर हो या पास बस साथ देना जरूरी होता है।और प्रेम ने यह बात अच्छे से सीखा दिया social sites वाली दोस्ती भी किसी से कम नहीं होती।
यह भी पढिए अच्छी लगेगी.
Real sad love story in Hindi (अधूरी प्रेम कहानी)
Cute love story in Hindi (गांव का एक लड़का)
0 Comments:
Post a Comment